PM Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के  16वी  किस्तों के भेजे जायेगे 2000रू ऐसे करे चेक

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत के किसानो के सम्मान के लिए शुरू किया गया यह कार्यक्रम जिसको हम PM Kisan Samman Nidhi Yojana  नाम से जानते है इस योजना के मधाम से किसानो को कुछ आर्थिक  मदद करने को शरुआत की गयी PM Kisan Samman Nidhi Yojana की शुरुआत सबसे पहले 2018 में लास्ट मंथ में किया गया था  जिसमे 12  करोड़ किसानो को समय किया गया।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana खबर की रूप रेखा

PM किसान सम्मान निधि की 16 क़िस्त को भेजने का ऐलान PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान कही है किसानो के सम्मान के लिए चलाये गए PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसनो को 2000  रुपये देने की बात कही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 हजार करोड़ रूपए ट्रांसफर  घोषणा की जिसके माधयम से किसानो को 2000 देने की बात कही गयी है बीते  पिछले 5 वर्षो में 11.8  किसनो  को PM किसान सम्मान निधियोजना का लाभ दिया गया है जिसमे कुल 2.81 लाख करोड़ रुपया किसानो के अकाउंट में भेजे जा चुके है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM किसान सम्मान निधियोजना की 16वी क़िस्त से 9 करोड़ किसानो को लाभ पहुंचाया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कि गयी अन्य घोषणा

  • 4900 करोड़ की विकास परियोजनाओं
  • 17300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन
  • PM Kisan Samman Nidhi Yojana 16th Installment

आईये जानते है की क्या है यह घोषणा , और किनको हो सकता है  इनसे लाभ

4900 करोड़ की विकास परियोजनाओं।

इस योजना के तहत कुल 4900 करोड़ रुपया देने की बात कही गयी है इन पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत  किसानो को 6000 की अतिरिक्त राशि भेट की जाएगी  इसी  के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने 4900 करोड़  को महाराष्ट्र सरकार को विकाश परियोजना को समर्पित किया इसी के साथ महिलाओ के लिए 825 करोड़ रुपया महिला स्वम सहायता समूह को दिया गया जिसका लाभ 5.50 लाख महिलाओ को मिला इस ( एन आर एल ऍम )के तहत भारत सरकार द्वारा दिया गया।

17300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

17300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का का लाभ तालिनाडु के थुथुकुड़ी में लगभग 17300 करोड़ रुपया  विकाश परियोजना के लिए भेट किया गया जिसका शिलान्याश प्रशानमंत्री ने किया जब्ब प्रधानमंत्री जब गगणयन की समीझा कर रहे थे तह उन्हों ने 17300 करोड़  तमिलनाडु को दिया।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 16th Installment

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के  यवतमाल में आयोजित एक समारोह केदावरण कहा की पीएम किसान के तहत 21000 करोड़ रूपए की 16  क़िस्त को  दिया है और तो और पीएम ने यह भी कहा की इस योजना का लाभ अब तक 11 करोड़ किसानो मिला चूका है  जिसमे किसानो के अकाउंट में 2.80 लाख करोड़ भेजे जा  है

कैसे चेक करे

चरण कार्य विवरण
1 पीएम किसान योजना अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं pmkisan.gov.in पर जाएं
2 ‘Know Your Status’ पर क्लिक करें होमपेज पर ‘Know Your Status’ पर क्लिक करें
3 रजिस्ट्रेशन नंबर भरें आपका रजिस्ट्रेशन नंबर भरें
4 कैप्चर कोड दर्ज करें स्क्रीन पर दिखाए गए कैप्चर कोड को दर्ज करें
5 जानकारी भरें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें सभी आवश्यक जानकारी भरें और ‘गेट डिटेल्स’ पर क्लिक करें
6 किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस देखें स्क्रीन पर किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस दिखाई जाएगा

 

यह भी चेक करें

  • उन किसानों को लाभ नहीं मिलेगा जिन्होंने अभी तक Ekyc नहीं कराई है।
  • अगर किसानों ने आवेदन पत्र भरते समय अपने नाम, पिता का नाम, बैंक अकाउंट डिटेल्स या अन्य कोई गलती की है, तो वे इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

official gov.india 

LN INDIA

और पढ़े 

Leave a Comment

रोड पर नमाज़ अदा करना पड़ा भारी पवन सिंह कहा से लड़ेंगे चुनाव पवन सिंह बीजेपी टिकट मिलते ही ये क्या बोल दिये नहीं लड़ेंगे चुनाव पवन सिंह दो बिहारिये की लड़ाई, क्या है BJP की निति ” PAWAN SINGH ” क्या होगा 400 पार