Jamtara train accident हादसा इतना की मौत ( झारखंड )

Jamtara train accident :2 जामतारा ट्रैन हादसा इतने लोगो की मौत

Jamtara

Jamtara train accident हादसा इतना की मौत ,(झारखंड )ट्रैन हादसा में दर्जनों लॉगो की मौत  jamtara  ट्रैन एक्सीडेंट ,बुधवार की रात कालाझरिया रैलवे स्टेशन पर यात्रियों के ऊपर से गुजर  गयी  जिसमे दर्जनों लोगो की मौत हो गयी हाला  की मौत का अकड़ा अभी तक प्रश्न ने नहीं दिया है जामतारा के डिप्टी कम्मिस्नर ने बताया की मेडिकल के ओपन ऍप से वह एम्बुलेंस भेज दिया गया है प्रधानमंत्री के कार्यालय से एक बयां जारी कर कहा गया की जामतारा के हुए हादसे से मै दुखी हु मेरी सवेदनाये उन सभी लोगो के साथ है जिन्हो ने अपनों को खोया है। भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ट्वीट करके घायल लोगो की के परिजनों के पार्टी सवेदना ब्यक्त करती हु। हादसा की जानकारी मिलते ही वह के विधाया इरफ़ान अंसारी मौके पर पहुंच कर लोगो की मदद की इरफान अंसारी ने बता या की मैंने इस हादसा के जिम्मेदार लोगो को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक “आग लगने “के कारन ट्रैन सवार यात्री ट्रैन उतरकर ट्रैन के दूसरी पटरी पर चले गए तभी दुशरी ट्रैन उनको कुचल कर चली गयी। लहतना की जांच करने के लिए तीन सदस्यों की समिति का गठन किया गया ही

PM नरेंद्र मोदी  ने क्या कहा (Jamtara train accident )

नरेंद्र मोदी ने कहा जामतारा तरीन हादसा को लेकर बहुत दुखद बात है नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा की हदसे में चोटिल सभी लोगो को इस्वर जल्दी से ठीक करे प्रधानमंत्री ने यह भी कहा की उनकी सवेदना भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू  ने यह कहा की जबसे उनको यह घटना की खबर मिली है वह अपने सवेदना सभी परिजनों के साथ ब्यक्त करती है भगवन उन महँ आत्माओ को सन्ति दे

झारखण्ड के CM चंपई सोरेन (jamtara )

झारखण्ड के CM चंपई सोरेन ने घटना कलेकर दुःख ब्यक्त किया “जामही परिजनों के साथ है तारा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन के पास हुआ दुर्खताना के वजह से मई दुखी हु यह खबर  बहुत दूखनीय है मई उन महँ आत्माओ को भगवन सन्ति प्रदान करे लोगो यह सामना करने की सकती दे। प्राशासन रहत और बचाव के काम में जुटी है और खयालो के जल्दी से ठीक होने की कामना की

कैसे हुआ jamtara ट्रैन हादसा लोगो ने “कहा ट्रैक पर आग “

जामतारा ट्रैन दुर्घटना के सबके सामने आने के बाद (एनइइस ) जामतारा जिला परिषद् सदस्य सुरेंद्र मंडल ने कहा की दिन के  दौरान ट्रैक पर पथरो का काम हुआ था और जान एक्सप्रेस ट्रैन गुजर रही थी तो यह संभावना है की पत्थर के वजह से आग लग गयी होगी सुरेंद्र मंडल नेयह भी  कहा  की अब आग लगी तो लोगो ने चैनपुलिंग कर अपनी जान बचने की कोशिश की और दूसरे ट्रैक पर जा खड़े हो गए तभी वह से लोकल ट्रैन गुजर रही थी जिसके बाद यह हादसा हो गया अभी तक यह पता नहीं गाल पाया है की  की सच में आग लगी थी या नहीं या फिर आग लगने की कोई अफवाह है जिसके वजह से सभी यात्री ट्रैन से उतर गए। और ट्रैन का शिकार हो गए जीससे जाम माल का  खतरा उत्पन्न हो गया है

रेलवे ने क्या कहा(jamtara )

जामतारा ट्रैन हादसा को लेकर कर के रेलवे ने कहा की जबकि ट्रैन संख्या 12254 अंगा एक्सप्रेस विद्यासागर कशितार के बिच 269/19 पर गुजर रही थी पूर्व रेलवे के आसनसोल डिवीजन में 19:00  गुजर रही थी और अलार्म चैन पुल्लिंग के वजह से रुक गयी और 07:07 दो व्यक्ति जो टहल रहे थे लगभग 2 किलोमीटर दूर जहा ट्रैन रुकी थी वह मेमू ट्रैन की चपेट मई आ गए।

LN INDIA 

सोर्स ऑफ न्यूज़ 

और जाने 

Leave a Comment

रोड पर नमाज़ अदा करना पड़ा भारी पवन सिंह कहा से लड़ेंगे चुनाव पवन सिंह बीजेपी टिकट मिलते ही ये क्या बोल दिये नहीं लड़ेंगे चुनाव पवन सिंह दो बिहारिये की लड़ाई, क्या है BJP की निति ” PAWAN SINGH ” क्या होगा 400 पार