Nathing phone 2a full Specification ,price In Hindi
Nathing phone 2a यह वही कंपनी है जो लोगो को बैक में लाइट लगा कर लोगो को अपने तरफ खींचा और अपने मार्केटिंग को किया। है अब समझ गए इंट्रो हो गया तो अब अपने मुद्दे पर आते है
टॉपिक देख लेते है जिन पर हम बात करने वाले है
- Nathing phone 2a Display
- Nathing phone 2a Cemara
- Nathing phone 2a Battery & Charging
- Nathing phone 2a Ram & Storage
- Nathing phone 2a Price
-
Nathing phone 2a specifications
- और लास्ट में हमारे ओपिनियन
Nathing phone 2a Display
नथिंग फ़ोन 2a में हमको एक 6.7 इंच एक सुपर अमोलेड पैनल मिल जाता है जिसमे हमको 120 hz की फ़ास्ट रेफ्रेश रेट मिल जाता है जिसकी पीक ब्राइट नेश 1300 तक की मिल जाती है जिसकी मजबूती देने के लिए गोरिला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिल जाती है जिसमे हमको एक पंच हॉल डिस्प्ले मिटा है
Nathing phone 2a Cemara
अगर बात करे कैमरा की तो हमें इसमें एक कमल की कैमरा मिल जाता है नथिंग फ़ोन 2a में हमको 50 MP, f/1.9, (wide), 1/1.56″, PDAF, OIS
50 MP, f/2.2, 114˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm केमेरा मिल जाता है और फ्रंट में 32 MP, f/2.2, (wide), 1/2.74 का कैमरा मिल जाता है।
खासियत। …
- हमको इसमें दो कैमरा मिल जाता है यह एक अच्छी बात है आज के समय में जहा सारी कम्पनिया 4 कैमरा देकर लोगो को अपनी तरफ खींचने की कोशिश करते है वही इसमें हमको दो कैमरा दिया गया है जिसमे हमको OIS भी मिल जाता है
- यह फ़ोन बैक में दोनों केकैमरा से 4K@30fps, 1080p@60/120fps तक की वीडियो रेकार्डिंग कर सकता है
- और फ्रंट से 1080p@60fps तक वीडियो रेकार्डिंग कर सकता है।
बात करे कमियों की तो
- इसकी कमिया भी है यह कभी कभी यह ओवर सेचुरेटेड फोटो को क्लिक करता है ,
Nathing phone 2a Battery & Charging
- बात करे बैटरी की तो उस डिपार्टमेंट में भी यह एक अच्छा ऑप्शन है जो कमाल की पोस्ट प्रोसेसिंग की गयी है जिसके वजह से यह एक लम्बी बैटरी लाइफ निकल कर दे देता है
- बात करे इसके नंबर की तो हमें इसमें 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल जाता है जो मोबाइल को 23 मिनट में 50 % तक चार्ज कर देता है
- बात करे इसके चार्ज की तो हमें इसमें 45 वाट का स्पोर्ट मिल जाट है
इसके कमिया
- बात करे इश्कि कमिया की तो कहमें इसमें एक ही कमी मिलटी है की चार्जर आप को खरीदना पड़ेगा क्यों की चार्जर बॉक्स में नहीं मिलता है सभी कंपनी की तरह यह भी कर रहे है
खासियत
- बात करे खासियत की तो हमको इस फ़ोन में एक अच्छा प्रोसेसर होने के कारन से यह कमाल की बैटरी बैकअप निकल कर देता है
Nathing phone 2a Ram & Storage
बात करे इसके स्टोरेज डिपार्टमेंट की तो यह फ़ोन यह फ़ोन उसमे भी अच्छा काम किया गया है हमको यह फ़ोन तीन वैरिएंट में मिल जाता है 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
कमिया
- हमको इस फ़ोन केस्टोरेज डिपार्टमेंट में एक कमी देखने को मिलती यह यह कमी है की हमको इसमें स्टोरेज टाइप 2.2 ही मिलता है
- जहा आज के समय में जहा एक काम डैम के फ़ोन में भी यह स्टोरेज टाइप मिल जाता है
Nathing phone 2a Price
वेरिएंट | price |
---|---|
128GB 8GB RAM | 23999 |
256GB 8GB RAM | 25999 |
256GB 12GB RAM | 27999 |
नथिंग यह कंपनी के पिछले फोनो को देखा कर लगता है यह फ़ोन फिर से कही महगा तो नहीं , नहीं एशा नहीं है क्यों की इसमें बहुत कस्ट कटिंग की गयी ताकि इसका दाम कम किया जा सके। वैसे इसकी तीन वेरिएंट है और तीनो की प्राइस अलग अलग है जाहिर सी बात है
Nathing phone 2a specifications
Dimensions | 161.7 x 76.3 x 8.6 mm (6.37 x 3.00 x 0.34 inches) |
Weight | 190 grams (6.70 ounces) |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
IP54 – splash, water and dust resistant | |
Display | AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+, 700 nits (typ), 1100 nits (HBM), 1300 nits (peak) |
Size: 6.7 inches, 108.0 cm2 (~87.6% screen-to-body ratio) | |
Resolution: 1080 x 2412 pixels, 20:9 ratio (~394 ppi density) | |
Protection: Corning Gorilla Glass 5 | |
Always On Display | |
Processor | Mediatek Dimensity 7200 Pro (4 nm) |
CPU | Octa-core (2×2.8 GHz Cortex-A715 & 6x 2.0 Cortex-A510) |
GPU | Mali-G610 MC4 |
Memory | Internal: 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM |
Main Camera | 50 MP, f/1.9, (wide), 1/1.56″, PDAF, OIS |
50 MP, f/2.2, 114˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm | |
Selfie Camera | 32 MP, f/2.2, (wide), 1/2.74″ |
Battery | 5000 mAh, non-removable |
Charging | 45W wired, 50% in 23 min, 100% in 1 hour (advertised) |
हमारा ओपिनियन की आप को यह लेना चाहिए या नहीं (Nathing phone 2a)
हमारा ओपिनियन आप को लग रहा है की हम अपना ओपिनियन कैसे दे सकते है तो हम आप को बता दे की यह फ़ोन की खुबिया कमाल की है। जैसे में सॉफ्टवेर इसका कमाल का है एकदम लैग फ्री बिना किसी ब्लॉटवेयार के यह काफी स्मूद महशूर कराएगा आप को इसकी एक बात अच्छी नहीं लगी वह है इसका स्टोरेज टाइप यार यह 3.1 दे देते तो क्या ही हो जाता। खैर कोई बात नहीं उसके बाद भी यह जिस डैम पर आता है अपने साथ बहुत कुछ लेकर आता है।
एक नजर इस पर भी
इसमें हमको इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट भी मिल जाता है , हमको बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता है कस्टमइज़ेशन कमल का मिल जाता है हमको यह फ़ोन 3+4 के सॉफ्टवेर अपडेट भी देता है। इस की हाइप में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है हम बात कर रहे है ग्लिफ़ लाइट की। वह मीसमे भी मिल जाता है जो स्विग्गी जोमाटो को ट्रैक करता है
LN INDIA
आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है